सभी दोस्तों को "एक ख़्याल" की तरफ से नमस्कार
दोस्तो आजकल हम सब सोशल मीडिया पर बहुत व्यस्त हैं। इस बात से तो आप सब सहमत ही होंगें।
कोई अपनी लेखनी साँझा कर रहा तो कोई अपनी तस्वीरें, कोई अपनी पेंटिंग्स तो कोई अपने गाने। मतलब कुछ न कुछ चल ही रहा है। पर इसके साथ ही जो एक बात नोटिस हो रही है कि हम सब एक दूसरे की पोस्ट पर बिना समय दिए,कई बार यूँ ही लाइक कर आगे बढ़ जाते हैं। न उसके कहे को समझते हैं न ही उस इंसान को। सिर्फ और सिर्फ लाइक्स और कमैंट्स की दौड़ में उलझ कर रह गए हैं।
हम लोग कोई सेलिब्रिटीज तो हैं नहीं कि हमें सब लोग जानते हों। हां पर मगर हम लोग आपस में इस सोशल मीडिया पर जुड़े ही हैं तो क्यों न एक दूसरे को जानें । और किसी न किसी से कुछ अच्छा सीखें।
इन्हीं सब बातों को मद्देनज़र रखते हुए " एक ख़्याल" एक पहल करने जा रहा है। हफ़्ते या पन्द्रह दिन में किसी न किसी को आपसे रूबरू करवाया जाए।
उम्मीद है हमारी ये पहल आप सबको पसंद आएगी। कृपया अपने कमैंट्स के ज़रिए हमें बताना ज़रूर।
एक ख़्याल
अमिता रंजन
No comments:
Post a Comment