आज विश्व धरोहर दिवस है.
क्या आप इसके बारे में जानते हैं?क्या आपने अपने बच्चों से कभी इस बारे में बात की है?
जितना आप बाज़ार को जानते हैं क्या उसके आधा भी अपने धरोहरों को जानते हैं?
क्या आप धरोहर के महत्व को समझते हैं?
याद रखिये यह हमारे लिये मूर्त इतिहास के गवाह हैं और संस्कृति के संवाहक भी.आप अपने इतिहास को कितना जानते है,अपनी संस्कृति को कितना जानते हैं, आपके जीवन में इसका कितना महत्व है...यह सब मिलाकर आपका एक व्यक्तिव निर्माण होता है. आप अपने बहुत को कितना जानते,समझते हैं और इसी पर भविष्य की नींव मजबूत होती है.
ध्यान रखिये की अपने भविष्य के इसे सहेज कर रखें,क्योंकि इससे खूबसूरत उपहार उनके पूर्वजों द्वारा प्रदत्त और कुछ नहीं.
अपने देश,अपनी मातृभूमि के अनुराग और वैश्वीकरण के प्रति लगाव का एक प्रमुख आकर्षण ये धरोहर भी हैं.यदि ऐसा ना होता तो विश्व पटल पर UNESCO world heritage की स्थापना ना होती.
अपर्णा झा
छवि : वेब इमेजेज